Press Coverage

All news and updates about Filamchi.

फिल्मों के शौकीनों के लिए नए मूवी चैनल ने दी मार्केट में दस्तक

‘एपिक टीवी’ (EPIC TV) और म्यूजिक चैनल ‘शोबॉक्स’ (ShowBox) की सफलता के बाद मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 Media Network’ ने रीजनल सिनेमा मार्केट की दिशा में अपने कदम बढ़ाए हैं। इसके तहत ‘IN10 Media Network’ ने अपना पहला प्रादेशिक मूवी चैनल ‘फिलमची’ (Filamchi – Filman Ka Laalchi) चैनल शुरू करने की घोषणा की है। देशभर के भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए इसका प्रसारण लगातार किया जाएगा। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे मेट्रो शहरों में रहने वाले भोजपुरी भाषियों को ध्यान में रखते हुए यह चैनल शुरू किया गया है। इसके तहत 250 से ज्यादा फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा, जिनमें कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल होंगी। फिलहाल यह चैनल डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध है और जल्द ही तमाम बड़े केबल ऑपरेटर्स और प्लेटफॉर्मस पर लॉन्च किया जाएगा।Samachar4media

Samachar4media May 06, 2020

भोजपुरी फैंस के लिए खुशखबरी! अब शुरु होने जा रहा है उनके लिए चैनल…

हिंदी सिनेमा के फैंस तो पूरे भारत में है ही लेकिन कई लोग भोजपुरी सिनेमा के भी फैंस हैं. यह लोग न सिर्फ उनके गाने और डांस को पसंद करते हैं बल्कि उनकी फिल्मों को भी बहुत देखा जाता है. पिछले कुछ समय में भोजपुरी फिल्मों का चस्का लोगों में ज्यादा देखा गया है. जिसे देखते हुए आईएन10 मीडिया नेटवर्क ने भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए ‘फिल्माची- फिल्मन का लालची’ नामक चैनल शुरू करने की घोषणा की है. आईएन 10 मीडिया नेटवर्क इससे पहले ‘एपिक टीवी-इंडिया का अपना एंटरटेनमेंट’ और ‘शोबॉक्स-अपना म्यूजिक, अपना स्वैग’ जैसे विभिन्न जॉनर के चैनल को खड़ा करने के लिए जाना जाता है.Livetoday

Livetoday May 06, 2020